टाटा मोटर्स नई इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही है टाटा कर्व ईवी 7 अगस्त को लॉन्च हो सकती है इस ईवी का आर्किटेक्चर acti.ev पर बेस्ड हो सकता है कार में दो बैटरी पैक मिल सकते हैं मिड-रेंज बैटरी पैक से 500 किमी से कम की रेंज मिल सकती है लॉन्ग-रेंज बैटरी पैक 500 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकता है ईवी के बाद कर्व के ICE वेरिएंट्स को भी लॉन्च किया जा सकता है कर्व ईवी का डिजाइन नेक्सन ईवी की तरह हो सकता है ये टाटा की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार हो सकती है लॉन्चिंग के वक्त कार के सभी फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आएगी