एक बार टंकी फुल कराने पर कितना चलेगी Tata Curvv?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा कर्व का डिजाइन बेहद आकर्षक और स्टाइलिश है. Tata Motors की इस स्टाइलिश कूपे एसयूवी का वेटिंग पीरियड बढ़ गया है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा कर्व के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को हाल ही में लॉन्च किया गया है. दोनों वेरिएंट की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 44 लीटर है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा कर्व के डीजल-मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर है. एक बार टैंक फुल कराने पर ये गाड़ी 748 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: cars.tatamotors.com

Curvv डीजल इंजन की प्राइस की बात करें तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख 49 हजार रुपये से शुरू है.

Image Source: cars.tatamotors.com

एंट्री लेवल कर्व स्मार्ट वेरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आपको मिल जाएगा.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा कर्व के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 15 किलोमीटर प्रति लीटर है. एक बार टैंक फुल कराने पर ये कार 660 किलोमीटर तक चलेगी.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आता है. इसमें एक 45 kWh का बैटरी पैक और दूसरा 55 kWh पैक मिलता है.

Image Source: cars.tatamotors.com

इलेक्ट्रिक कर्व की भी डिमांड बढ़ रही है. इस कार को आज बुक करने पर ग्राहकों को 4 हफ्ते तक इंतजार करना होगा.

Image Source: cars.tatamotors.com

ये कार 8.6 सेकेंड्स में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेती है और इस गाड़ी की टॉप स्पीड 160kmph है.

Image Source: cars.tatamotors.com