सिर्फ इतने में मिलेगी इशारों पर दौड़ने वाली कार! टाटा मोटर्स अपनी नई कार कर्व के सभी वेरिएंट को लॉन्च कर चुकी है. इलेक्ट्रिक कार के बाद पेट्रोल-डीजल इंजन वाले वेरिएंट भी मार्केट में आ गए हैं. टाटा कर्व में कुछ ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है, जिससे इसे इशारों पर चलने वाली कार कहा जा सकता है. टाटा कर्व में लगा टेलगेट केवल पिछले बोनट के नीचे पैर हिलाने से ही खुल जाएगा. वहीं टाटा की इस कार में सेंसर फ्लश डोर हैंडल्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बस उंगलियों से हैंडल को प्रेस करने से ही कार के दरवाजे खुल जाएंगे. टाटा कर्व में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स दिए गए हैं. इस कार में 500 लीटर का बूट-स्पेस भी दिया गया है. टाटा कर्व के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 9,99,990 रुपये से शुरू है. कर्व के डीजल वेरिएंट की कीमत 11,49,990 रुपये से शुरू की गई है. वहीं टाटा कर्व के DCA वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 12,49,990 रुपये रखी गई है. 7 अगस्त को लॉन्च हुई टाटा कर्व की इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम प्राइस 17.49 लाख रुपये से शुरू है.