टाटा नेक्सन भारत में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर कार में से एक है. ये एक 5-सीटर एसयूवी है.
Image Source: cars.tatamotors.com
टाटा की कारें सेफ्टी की गारंटी मानी जाती हैं. वहीं नेक्सन को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है.
Image Source: cars.tatamotors.com
टाटा नेक्सन में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं. गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी सिस्टम भी लगा है.
Image Source: cars.tatamotors.com
टाटा की इस कार में 26.03 सेंटीमीटर का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. साथ ही 26.03 सेंटीमीटर का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है.
Image Source: cars.tatamotors.com
टाटा नेक्सन में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन लगा है. इस इंजन से 5,500 rpm पर 88.2 PS की पावर मिलती है और 1,750-4,000 rpm पर 170 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
Image Source: cars.tatamotors.com
टाटा की ये कार पेट्रोल इंजन के साथ ही डीजल पावरट्रेन के साथ भी आती है. टाटा नेक्सन की कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 44 लीटर की है.
Image Source: cars.tatamotors.com
टाटा नेक्सन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एक लीटर पेट्रोल में 17.57 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ये कार 17.05 kmpl का माइलेज देती है.
Image Source: cars.tatamotors.com
टाटा नेक्सन डीजल पावरट्रेन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 23.22 kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 24.07 kmpl का माइलेज देती है.
Image Source: cars.tatamotors.com
टाटा नेक्सन के टोटल 100 वेरिएंट्स मार्केट में शामिल हैं. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7,99,990 रुपये से शुरू है.