भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कौन सी है? भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में पांच में से तीन SUV शामिल हैं. वहीं साल 2024 की गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट भी सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में टॉप पर टाटा पंच का नाम है. टाटा पंच की पॉपुलेरिटी ने मारुति की गाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया. वैगनआर और स्विफ्ट की सेल भी पंच की तुलना में कम हुई है. 40 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब टाटा मोटर्स की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में मारुति को पीछे छोड़ पाई है. साल 2024 में टाटा पंच की 2.02 लाख यूनिट्स की सेल हुई. वहीं 2023 में मारुति अर्टिगा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी थी. टॉप सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति वैगनआर रही. इस कार की साल 2024 में 1.91 लाख यूनिट्स की सेल हुई है. टाटा पंच एक 5-सीटर कार है. इस गाड़ी के टोटल 31 वेरिएंट्स भारतीय बाजार में शामिल हैं. टाटा मोटर्स की इस कार को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है. टाटा की ये कार पांच कलर वेरिएंट्स के साथ आती है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 6,12,500 रुपये से शुरू है.