भारत की वो पहली इलेक्ट्रिक कार, जिसे मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
October 13, 2024
Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: freepik.com
भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल हैं. लेकिन जिस इलेक्ट्रिक कार को Bharat NCAP ने सबसे पहले 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है, उस कार का नाम है- Tata Punch.
Image Source: tatamotors.com
टाटा पंच इलेक्ट्रिक के साथ ही पेट्रोल वेरिएंट में भी मार्केट में मौजूद है. भारत NCAP की तरफ से पंच ईवी को सबसे पहले सेफ्टी सर्टिफिकेट मिला था.
Image Source: tatamotors.com
टाटा पंच ईवी को इसी साल जून महीने में भारत NCAP की तरफ से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई थी. भारत NCAP की रेटिंग में इस कार को सबसे ज्यादा स्कोर मिला है.
Image Source: tatamotors.com
टाटा पंच को एडल्ट प्रोटेक्शन में 32 में से 31.46 अंक मिले और चाइल्ड प्रोटेक्शन में इस कार को 49 में से 45 अंक हासिल हुए.
Image Source: tatamotors.com
टाटा पंच को ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हो चुकी है.
Image Source: tatamotors.com
टाटा पंच ईवी में सेफ्टी के लिए 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम लगा है. साथ ही ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर का फीचर भी इस इलेक्ट्रिक कार में मिलता है.
Image Source: tatamotors.com
गाड़ी में बच्चों की सेफ्टी के लिए चाइल्ड सीट पर ISOFIX एंकर्स भी लगा है. इसके साथ ही कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम का फीचर भी दिया गया है.
Image Source: tatamotors.com
टाटा पंच ईवी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए गए हैं. कार में ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर भी दिया गया है.
Image Source: tatamotors.com
टाटा पंच ईवी इस तरह कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है.