टाटा पंच साल 2024 की मोस्ट सेलिंग एसयूवी है. टाटा की इस गाड़ी की मार्केट में खूब डिमांड है.
Image Source: cars.tatamotors.com
टाटा पंच एक 5-सीटर कार है. इस कार के टोटल 31 वेरिएंट्स मार्केट में शामिल हैं.
Image Source: cars.tatamotors.com
टाटा की इस कार में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा मिलता है. इस इंजन से 6,000 rpm पर 87.8 PS की पावर मिलती है और 3,150 से 3,350 rpm पर 115 Nm का टॉर्क मिलता है.
Image Source: cars.tatamotors.com
टाटा की इस गाड़ी की ऑन-रोड प्राइस देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है.
Image Source: cars.tatamotors.com
टाटा पंच की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस सबसे कम है. इस कार की देश की राजधानी में कीमत 7.11 लाख रुपये से शुरू होकर 12.12 लाख रुपये तक जाती है.
Image Source: cars.tatamotors.com
बेंगलुरु में टाटा पंच की कीमत सबसे ज्यादा है. यहां इस कार की ऑन-रोड प्राइस 7.71 लाख रुपये से शुरू होती है और 12.80 लाख रुपये तक जाती है.
Image Source: cars.tatamotors.com
चेन्नई में टाटा पंच का बेस मॉडल 7.43 लाख रुपये में आता है. वहीं चंडीगढ़ में इस कार की शुरुआती कीमत 7.24 लाख रुपये है.
Image Source: cars.tatamotors.com
नोएडा में टाटा की ये कार 7.13 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बिकती है. वहीं हैदराबाद में इस गाड़ी का बेस मॉडल 7.51 लाख रुपये में मिलेगा.
Image Source: cars.tatamotors.com
देखा जाए तो इस कार के बेस मॉडल की कीमत दिल्ली में सबसे कम और बेंगलुरु में सबसे ज्यादा है. वहीं इस गाड़ी का टॉप मॉडल भी बेंगलुरु में ही सबसे महंगा मिलता है.