Tata Safari एक लीटर डीजल में कितना चलेगी?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा सफारी एक बड़ी गाड़ी है. ये कार 6 और 7 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की ये कार कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है. इस गाड़ी को क्रैश टेस्ट में ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हो चुकी है.

Image Source: cars.tatamotors.com

इस कार से सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा सफारी बाजार में केवल डीजल वेरिएंट में शामिल है. इस एसयूवी में 1956 cc, 4-सिलेंडर इंजन लगा है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की इस कार में लगे इंजन से 3,750 rpm पर 167.62 bhp की पावर मिलती है और 2,500 rpm पर 350 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की इस एसयूवी की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर की है. इस गाड़ी में 420 लीटर का बूट-स्पेस भी मिलता है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा सफारी का ARAI माइलेज 14.1 kmpl है. एक बार टंकी फुल कराने पर ये गाड़ी 700 किलोमीटर के सफर पर ले जा सकती है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की गाड़ी में मल्टी कलर मूड लाइट्स का फीचर मिलता है. इस कार में वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ दिया है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा सफारी के भारतीय बाजार में 29 वेरिएंट्स शामिल हैं. इस एसयूवी की एक्स-शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये से शुरू होकर 26.79 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: cars.tatamotors.com