Tata Safari एक लीटर डीजल में कितना चलेगी? टाटा सफारी एक बड़ी गाड़ी है. ये कार 6 और 7 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है. टाटा की ये कार कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है. इस गाड़ी को क्रैश टेस्ट में ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हो चुकी है. इस कार से सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. टाटा सफारी बाजार में केवल डीजल वेरिएंट में शामिल है. इस एसयूवी में 1956 cc, 4-सिलेंडर इंजन लगा है. टाटा की इस कार में लगे इंजन से 3,750 rpm पर 167.62 bhp की पावर मिलती है और 2,500 rpm पर 350 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. टाटा की इस एसयूवी की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर की है. इस गाड़ी में 420 लीटर का बूट-स्पेस भी मिलता है. टाटा सफारी का ARAI माइलेज 14.1 kmpl है. एक बार टंकी फुल कराने पर ये गाड़ी 700 किलोमीटर के सफर पर ले जा सकती है. टाटा की गाड़ी में मल्टी कलर मूड लाइट्स का फीचर मिलता है. इस कार में वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ दिया है. टाटा सफारी के भारतीय बाजार में 29 वेरिएंट्स शामिल हैं. इस एसयूवी की एक्स-शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये से शुरू होकर 26.79 लाख रुपये तक जाती है.