बिना ड्राइवर दौड़ेगी Tesla की ये कार

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क आज यानी 9 अक्टूबर को रोबोटैक्सी से पर्दा उठाने वाले हैं

एलन मस्क ने अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि इसे साइबरकैब के नाम से जाना जाएगा

टेस्ला की तरफ से कार मालिकों को एक प्लेटफॉर्म राइड हेलिंग नेटवर्क दिया जाएगा

इसमें कार मालिक ऑटोमैटिक कैब के रूप में रोबोटैक्सी से पैसे कमा पाएंगे

जानकारी ये भी सामने आई है कि इसके लिए टेस्ला उबर और Airbnb से हाथ मिला सकती है

एलन मस्क Warner Bros Hollywood Studio में अपनी नई रोबोटैक्सी को पेश करेंगे

रोबोटैक्सी के संचालन की बात की जाए तो इसमें टेस्ला का ऑटो-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर काम करेगा

इन कारों को चलाने के लिए कैमरे और आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस का यूज किया जाएगा

मस्क ने साल 2019 में कहा था कि इसे अगले साल 2020 में पेश किया जाएगा