टेस्ला की कारों का क्रेज दुनियाभर में छाया हुआ है. वहीं भारत के लोग भी इन कारों का इंतजार कर रहे हैं.
Image Source: tesla.com
देश में टेस्ला के आने को लेकर कई बार खबरें सामने आई हैं. इस साल 2024 में कंपनी के सीईओ एलन मस्क भी भारत आने वाले थे. लेकिन कुछ कारणों से मस्क का भारत दौरा रद्द हो गया.
Image Source: tesla.com
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की कारें भारतीय बाजार में जल्द ही दस्तक दे सकती हैं.
Image Source: tesla.com
टेस्ला ने नई दिल्ली के आस-पास के इलाकों में अपनी कंपनी के शोरूम के लिए जगह भी देखनी शुरू कर दी है.
Image Source: tesla.com
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला ने शोरूम के लिए साउथ दिल्ली के DLF एवेन्यू मॉल (Avenue Mall) के साथ डीलरशिप के बारे में बात की है.
Image Source: tesla.com
टेस्ला की सबसे महंगी कार की बात करें तो Model X कंपनी की मोस्ट एक्सपेंसिव गाड़ी है. इस कार की कीमत 81,630 डॉलर है.
Image Source: tesla.com
इंडियन करेंसी में बदलने पर टेस्ला Model X की 70 लाख रुपये के करीब होगी. लेकिन अगर ये गाड़ी भारत आती है, तो इसकी कीमत दो करोड़ रुपये के करीब हो सकती है क्योंकि ये पूरी तरह से विदेश में बनकर तैयार कार है.
Image Source: tesla.com
टेस्ला Model S भी इस ब्रांड की महंगी गाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. इस कार की कीमत 73,490 डॉलर है.
Image Source: tesla.com
टेस्ला Model S की कीमत को इंडियन करेंसी में बदलने पर 62 लाख रुपये के करीब होगी. वहीं अगर ये कार भी भारत आती है तो इसकी कीमत भी 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है.