आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है 90 के दशक की ये कार

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: instagram

इस गाड़ी का नाम Lamborghini Diablo VT है जो 1997 में लॉन्च की गई थी .

Image Source: instagram

इस कार का 5.7-लीटर V12 इंजन और स्टाइलिश लुक इसे उस समय की सबसे पॉपुलर और तेज कारों में से एक बनाता है.

Image Source: instagram

इस गाड़ी ने अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस और लग्जीरियस इंटीरियर से ऑटोमोबाइल की दुनिया में खास पहचान बनाई है.

90 के दशक की इस कार ने अपने समय में कई ड्राइविंग रिकॉर्ड्स तोड़े.

Image Source: instagram

यह 0 से 60 km/hr की रफ्तार केवल 4 sec में पकड़ लेती है, जो इसे तेज ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है.

Image Source: instagram

1997 में इस सुपरकार की कीमत लगभग $250,000 थी, जो उस समय एक प्रीमियम कीमत थी

Image Source: getty images

1997 Lamborghini Diablo VT में 5.7-लीटर V12 इंजन होता है, जो 492 Hp जेनरैट करता है, जिससे इसे शानदार परफॉर्मेंस मिलती है.

Image Source: getty images

Lamborghini Diablo VT की टॉप स्पीड लगभग 202 km/hr तक जाती है, जिससे यह तेज सुपरकारों में से एक बनती है.

Image Source: getty images

1997 Lamborghini Diablo VT को एक कलेक्टर्स आइटम माना जाता है, जिसकी कीमत और मांग दोनों ही काफी ऊंची हैं.

Image Source: getty images