इन पांच बाइक्स के आगे तूफान भी हो जाएगा फेल भारत की टू-व्हीलर मार्केट में ऐसी कई मोटरसाइकिल हैं, जो 320 km/h तक की टॉप स्पीड से दौड़ सकती हैं. अगर आप तेज रफ्तार का अनुभव करना चाहते हैं, तो ये बाइक्स आपके लिए परफेक्ट विकल्प हो सकती हैं Ducati Panigale V4 SP2 की टॉप स्पीड 320 km/h है और स्पीड के मामले में ये इंडिया की सबसे तेज बाइक है. Suzuki Hayabusa बाइक धूम मूवी से फेमस हुई है. 1,340cc इंजन वाली इस बाइक की टॉप स्पीड 312 km/h है. BMW S1000 RR की टॉप स्पीड 303 km/h है और इसे सबसे पहले सुपरबाइक वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लॉन्च किया गया था. Kawasaki Ninja ZX-10R, 299 km/h की स्पीड से दौड़ सकती है और इसमे लिक्विड-कूल इनलाइन-4 इंजन लगा हुआ है. Triumph Rocket 3 R में 2500cc का पावरफुल इंजन है, जो इसे दुनिया की सबसे ज्यादा पावरफुल बाइक बनाता है इन सभी बाइक्स का डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस रेसिंग के हिसाब से तैयार किए गए हैं तभी इनकी स्पीड ज्यादा होती है भारतीय बाजार दुनिया की सबसे बड़ी बाइक मार्केट में से एक है, जहां आपको सस्ती से लेकर महंगी सभी बाइक मिलती हैं.