देश के 5 सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: chetak.com

इंडियन मार्केट में कम बजट और बेहतरीन रेंज में शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहे हैं.

Image Source: chetak.com/vidaworld.com

इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड के साथ ही नए ईवी की लॉन्चिंग भी होती जा रही है.

Image Source: tvsmotor.com

इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात ये है कि इनकी चार्जिंग का खर्च काफी कम होता है.

Image Source: atherenergy.com/vidaworld.com

चलिए भारतीय बाजार में मिलने वाले बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में जानते हैं.

Image Source: tvsmotor.com

बजाज चेतक एक पॉपुलर स्कूटर है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 95,998 रुपये से शुरू है. इसका सबसे सस्ता स्कूटर 123 किलोमीटर की रेंज देता है.

Image Source: chetak.com

Ola S1X की मार्केट में काफी डिमांड है. ये स्कूटर 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh के बैटरी पैक के साथ आ रहा है. इससे सबसे बेहतर रेंज 193 किलोमीटर की मिलती है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 74,999 रुपये से शुरू है.

Image Source: olaelectric.com

Vida V1 सिंगल चार्जिंग में 165 किमी की रेंज देने का दावा करता है. Vida V1 Pro की एक्स-शोरूम प्राइस 1,30,200 रुपये है. वहीं Vida V1 Plus की एक्स-शोरूम प्राइस 1,02,700 रुपये है.

Image Source: vidaworld.com

एथर रिज्टा की सिंगल चार्जिंग में IDC रेंज 159 किलोमीटर है. एथर रिज्टा की औसतन एक्स-शोरूम प्राइस 1,34,165 रुपये है.

Image Source: atherenergy.com

TVS iQube एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है. ये ईवी 2.2 kWh, 3.4 kWh और 5.1 kWh के बैटरी पैक के साथ मौजूद है. टीवीएस iQube की एक्स-शोरूम प्राइस 1,17,630 रुपये से शुरू है.

Image Source: tvsmotor.com