भारत में Toyota की सबसे सस्ती कार की कीमत क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: toyotabharat.com

भारतीय बाजार में टोयोटा की कई शानदार गाड़ियां शामिल हैं. इस ब्रांड की कारों की कीमत लाखों रुपये से लेकर करोड़ों रुपये तक जाती है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा फॉर्च्यूनर और इनोवा इस ब्रांड की मोस्ट पॉपुलर कारों में से एक है. इन गाड़ियों को लेकर लोगों में काफी क्रेज रहता है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा फॉर्च्यूनर एक 7-सीटर एसयूवी है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 33.53 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भी एक बड़ी गाड़ी है. इस 7 और 8-सीटर गाड़ी की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 20 लाख रुपये से शुरू होकर 26.55 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: toyotabharat.com

वहीं भारत में टोयोटा की सबसे सस्ती कार ग्लैन्जा (Toyota Glanza) है. ये एक 5-सीटर कार है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा की इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है. इस इंजन से 6,000 rpm पर 88.50 bhp की पावर और 4,400 rpm पर 113 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा ग्लैन्जा का ARAI माइलेज 22.94 kmpl है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 6.86 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: toyotabharat.com

Toyota Urban Cruiser Taisor भी इस ब्रांड की एक बजट-फ्रेंडली कार है. इस गाड़ी में 1.0-लीटर K-सीरीज इंजन लगा है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा की इस गाड़ी का ARAI माइलेज 20 kmpl है. टोयोटा की इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 7.74 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: toyotabharat.com