500 रुपये के नोट में कितना चलेगी Toyota Fortuner? टोयोटा फॉर्च्यूनर भारत की मोस्ट पॉपुलर कार में से एक है. ये कार कई लोगों की विश लिस्ट में शामिल है. फॉर्च्यूनर में लगे पेट्रोल इंजन से 166 PS की पावर और 245 Nm का टॉर्क मिलता है. टोयोटा की ये कार सात कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. टोयोटा फॉर्च्यूनर का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 10 किलोमीटर प्रति लीटर है. देश में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के करीब है, तो 500 रुपये में इस कार में करीब 5 लीटर पेट्रोल डलवाया जा सकता है. टोयोटा फॉर्च्यूनर इस हिसाब से 500 रुपये के नोट में करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. टोयोटा की ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में मौजूद है. टोयोटो फॉर्च्यूनर के पेट्रोल MT वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये है. फॉर्च्यूनर के पेट्रोल-ऑटोमेटिक वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 35 लाख रुपये के करीब है.