Toyota Fortuner कितना माइलेज देती है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा फॉर्च्यूनर भारत की मोस्ट पॉपुलर कार में से एक है. ये कार सात कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है.

Image Source: toyotabharat.com

फॉर्च्यूनर दो पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ बाजार में मिल रही है. इस गाड़ी के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट दोनों ही बाजार में शामिल हैं.

Image Source: toyotabharat.com

फॉर्च्यूनर के पेट्रोल पावरट्रेन में 2694 cc, DOHC, डुअल-VVT इंजन लगा है, जिससे 122 kW की पावर और 245 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: toyotabharat.com

फॉर्च्यूनर के डीजल पावरट्रेन में 2755 cc, DOHC, 16-वॉल्व इंजन लगा है, जिससे 150 kW की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा की इस कार में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स दिए गए हैं. गाड़ी में हिल असिस्ट कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है.

Image Source: toyotabharat.com

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में इंटीरियर के भी ऑप्शन मिलते हैं. ये कार न्यू ब्लैक इंटीरियर और Chamois कलर के साथ बाजार में मिल रही है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा फॉर्च्यूनर का पेट्रोल वेरिएंट में ARAI माइलेज 10 से 14.4 kmpl के बीच है.

Image Source: toyotabharat.com

फॉर्च्यूनर डीजल पावरट्रेन के साथ 14.27 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: toyotabharat.com