Fortuner भारतीय बाजार में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर 7-सीटर SUV में से एक है.
Image Source: toyotabharat.com
दिल्ली से लेकर हरियाणा तक लोग इस कार को काफी पसंद करते हैं.
Image Source: toyotabharat.com
टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इस गाड़ी के इंजन के साथ में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं.
Image Source: toyotabharat.com
लेकिन क्या आप जानते हैं कि फॉर्च्यूनर दिल्ली और हरियाणा में से कहां सस्ती मिलती है?
Image Source: toyotabharat.com
फॉर्च्यूनर के 4*2 MT 2.7-लीटर पेट्रोल वेरिएंट की कीमत हरियाणा के रोहतक में 38.94 लाख रुपये है.
Image Source: toyotabharat.com
वहीं दिल्ली में टोयोटा फॉर्च्यूनर के इस पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस 38.83 लाख रुपये है.
Image Source: toyotabharat.com
हरियाणा और दिल्ली में फॉर्च्यूनर के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में करीब 10 हजार रुपये का अंतर देखा जा सकता है.
Image Source: toyotabharat.com
टोयोटा की ये कार एक पावरफुल गाड़ी है. इस गाड़ी में लगे पेट्रोल इंजन से 166 PS की पावर मिलती है और 245 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
Image Source: toyotabharat.com
फॉर्च्यूनर में लगे डीजल इंजन से 204 PS की पावर मिलती है और 420 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.