फॉर्च्यूनर भारतीय बाजार की मोस्ट पॉपुलर कार में से एक है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में है.
Image Source: galaxytoyota.in
टोयोटा की इस कार में 2694 cc का इंजन लगा है. इंजन के साथ में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं.
Image Source: galaxytoyota.in
टोयोटा फॉर्च्यूनर एक 7-सीटर कार है. ये गाड़ी 10 kmpl का माइलेज देती है.
Image Source: galaxytoyota.in
फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू है और 51.44 लाख रुपये तक जाती है.
Image Source: galaxytoyota.in
टोयोटो फॉर्च्यूनर को लोग इसलिए भी खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि इस कार की रीसेल वैल्यू अच्छी मिलती है.
Image Source: galaxytoyota.in
आपके पास फॉर्च्यूनर का टॉप मॉडल 4*4 डीजल AT है, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 51.44 लाख रुपये है. अगर आपकी इस कार की कंडीशन अच्छी है, तो ORV के मुताबिक, ये गाड़ी 36 लाख रुपये से लेकर 39 लाख रुपये के बीच में रीसेल हो सकती है.
Image Source: galaxytoyota.in
किसी भी गाड़ी की रीसेल वैल्यू उस कार की कंडीशन पर निर्भर करती है. अगर आपकी कार अच्छी स्थिति में है, तो कार बेचने पर आपको अच्छी कीमत मिल सकती है.
Image Source: galaxytoyota.in
गाड़ी का इंटीरियर मोनोटोन और डुअल टोन दोनों में मिलता है. गाड़ी में क्रूज कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है.
Image Source: galaxytoyota.in
टोयोटा की कार में सेफ्टी के लिए 7 SRS एयरबैग्स भी दिए गए हैं. ये कार सात कलर वेरिएंट में शामिल है.