टोयोटा फॉर्च्यूनर भारत के लोगों की फेवरेट कार में से एक है. इस गाड़ी की इंडियन मार्केट में खूब डिमांड है.
Image Source: toyotabharat.com
ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ आती है. गाड़ी में 2-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव दोनों का ऑप्शन मिलता है.
Image Source: toyotabharat.com
टोयोटा की इस कार में इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा मिलता है. गाड़ी में लगे इस इंजन से 150 kW की पावर मिलती है.
Image Source: toyotabharat.com
टोयोटा की इस 7-सीटर कार की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाड़ी की खरीद पर सरकार कितना टैक्स लगाती है?
Image Source: toyotabharat.com
सीए साहिल जैन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार के प्रीमियम मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 39.28 लाख रुपये है और ऑन-रोड ये कार 47.35 लाख रुपये में मिलती है.
Image Source: toyotabharat.com
अगर आप फॉर्च्यूनर के इस प्रीमियम मॉडल को खरीदते हैं तो इस गाड़ी पर कंपनी केवल 35 से 40 हजार रुपये ही कमाती है और इस कार की कीमत का एक बड़ा हिस्सा सरकार के पास टैक्स के रूप में जाता है.
Image Source: toyotabharat.com
टोयोटा फॉर्च्यूनर की खरीद पर केन्द्र और राज्य सरकार के पास टैक्स के रूप में करीब 18 लाख रुपये जाते हैं. 48 लाख की गाड़ी खरीदने पर उसमें से 18 लाख रुपये सरकारी खाते में जाते हैं.
Image Source: toyotabharat.com
इस गाड़ी की खरीद पर 28 फीसदी GST लगती है जो कि 5.72 लाख रुपये के करीब है और 22 फीसदी GST compensation cess भी लगता है जो कि 7.28 लाख रुपये है. इसके साथ ही रोड टैक्स, ग्रीन cess और फास्ट टैग जैसे इन सभी टैक्स को जोड़ने के साथ कुल अमाउंट 18 लाख रुपये के करीब हो जाता है.
Image Source: toyotabharat.com
वहीं गाड़ी की कीमत का 2.5 फीसदी से लेकर 5 फीसदी हिस्सा कार बेचने वाले डीलर की जेब में जाता है.