भारत में क्या है एक ट्रैक्टर की कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

ट्रैक्टर एक धीमी चाल से चलने वाला व्हीकल है. इसे ऑफ-रोड चीजों को खींचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Image Source: swaraj-tractor

किसान किसी भारी भार को ढोने के लिए और खेतों में हल जैसी मशीनों को खींचने के लिए ट्रैक्टर का उपयोग करते हैं.

Image Source: swaraj-tractor

किसानों के लिए ये एक बेहद ही उपयोगी मशीन है, जो उनके खेत जोतने के काम को आसान बना देती है.

ट्रैक्टर का इस्तेमाल खादानों में खनन के लिए और निर्माण कार्य में भी होता है.

Image Source: swaraj-tractor

भारत में एक ट्रैक्टर की कीमत पांच से दस लाख रुपये के बीच है. एक बार ट्रैक्टर खरीदने पर ये सालों साल चलता है.

Image Source: mahindra-tractor

Swaraj के ट्रैक्टर की कीमत 6.20 लाख रुपये के करीब है. इस ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलेंडर लगे हैं.

Image Source: swaraj-tractor

Mahindra 265 DI की कीमत 5.50 लाख रुपये है. इस ट्रैक्टर को 55 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करके खरीदा जा सकता है.

Image Source: mahindra-tractor

स्वराज का 855 FE मॉडल 8.37 लाख रुपये में आता है. ये ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव के कॉन्सेप्ट पर चलाया जाता है.

Image Source: mahindra-tractor

Powertrac Digitrac PP 46i की एक्स-शोरूम प्राइस 8.75 लाख रुपये से 9 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: powertrac-tractor