चप्पल पहनकर चलाई बाइक तो क्या कट जाएगा आपका चालान? ट्रैफिक चालान नहीं बल्कि चप्पल पहनकर बाइक राइड करने में थोड़ा खतरा तो है सड़क पर सेफ्टी के लिए चप्पल की बजाय जूते पहनकर राइड करना ज्यादा सेफ है ज्यादातर लोगों को लगता है कि चप्पल पहनकर बाइक चलाने से चालान कट जाएगा इसको लेकर ऑफिस ऑफ नितिन गडकरी के X अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की गई है इसमें बताया गया है कि चप्पल पहनकर ड्राइव करने पर कोई भी चालान नहीं कटेगा एक्स पोस्ट में बताया गया है कि मोटर व्हीकल एक्ट में इसका कोई प्रावधान नहीं है इसके अलावा हाफ शर्ट पहनकर, लुंगी बनियान में राइड करने पर भी कोई चालान नहीं है कार का शीशा गंदा होने पर भी किसी तरह का कोई चालान नहीं कट सकता है इन मामलों में कोई आपका चालान काटने की कोशिश करता है तो आप शिकायत कर सकते हैं