अनोखा कारनामा! बिना हेलमेट पहने कार चलाने पर कटा चालान यूपी की ट्रैफिक पुलिस का एक अनोखा कारनामा सामने आया है रामपुर के रहने वाले शख्स का 1 हजार रुपये का चालान काट दिया गया यह चालान गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने काटा जो कि हेलमेट ना लगाने का चालान था गाड़ी मालिक का कहना है कि उसकी गाड़ी गौतमबुद्ध नगर कभी गई ही नहीं है कार के मालिक के मुताबिक, जब फोन में चालान कटने का मैसेज देखा तब वह दंग रह गया कार मालिक तुषार सक्सेना का कहना है कि आज तक उनकी गाड़ी गौतमबुद्ध नगर नहीं गई है तुषार का कहना है कि अब वो कोर्ट जाएंगे और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने गाड़ी के अंदर हेलमेट न लगाने पर शख्स का चालान काटा है तुषार सक्सेना उत्तर प्रदेश के रामपुर के मोहल्ला ज्वालानगर के रहने वाले हैं