एक ही गाड़ी का दिनभर कितनी बार कट सकता है चालान?



आमतौर पर लोगों को लगता है कि एक बार चालान कटने पर दिनभर नहीं होता है



आपको भी यह लगता है तो आप गलत हैं क्योंकि अलग-अलग गलती करने पर आपका चालान कट सकता है



मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुछ नियमों को तोड़ने पर सिर्फ दिन में एक ही चालान हो सकता है



आपके लिए यह जानना जरूरी है कि ये सभी नियमों के लिए नहीं है बल्कि कुछ ही नियमों पर है



कुल मिलाकर यह अलग-अलग नियमों पर निर्भर करता है कि फिर से चालान कटेगा या नहीं



अगर आप ओवरस्पीडिंग बार-बार करते हैं तो दिन में दूसरी तीसरी बार भी आपका चालान कट सकता है



सीटबेल्ट नहीं पहनने पर भी आपका चालान एक की बजाय कई बार काटा जा सकता है



वजह यही है कि ओवरस्पीडिंग और सीटबेल्ट ना पहनना जानबूझकर की गई गलती में आता है



बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर एक के बाद दूसरा उसी दिन चालान नहीं काटा जाएगा