यहां तेज भगाई गाड़ी तो मिलेगी कोड़ों की सजा!



मध्य पूर्व के देशों में ड्राइविंग को लेकर सख्त नियम हैं



इन देशों में खासकर नशे में गाड़ी चलाना संगीन जुर्माना है



अबू धाबी में नशे में गाड़ी चलाने पर एक शख्स को 80 कोड़े मारे गए



ईरान में भी नशे में गाड़ी चलाने को लेकर इसी तरह का कानून है



ईरान में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर आपको 1 साल की सजा मिलती है



ओमान में गाड़ी चलाते वक्त फोन यूज करने पर 10 दिन की सजा मिलती है



एशियाई देशों में भी नशे में गाड़ी चलाने पर पर बड़े जुर्माने का प्रावधान है



ताइवान में नशे में गाड़ी चलाने पर 2 साल सजा और 4 लाख जुर्माने का प्रावधान है



हॉलैंड में तेज रफ्तार में चलाने पर गाड़ी जब्त कर ली जाती है