1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी Triumph Speed 400?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: triumphmotorcycles.in

ट्रायम्फ की बाइक देश में बिकने वाली पावरफुल बाइक्स की लिस्ट में शामिल है. इन बाइक्स की स्टाइल लोगों को काफी पसंद आती है.

Image Source: triumphmotorcycles.in

ट्रायम्फ की मोटरसाइकिल को लेकर युवाओं में काफी क्रेज नजर आता है. ये बाइक चार कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है.

Image Source: triumphmotorcycles.in

ट्रायम्फ स्पीड 400 में लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व, DOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 39.5 bhp की पावर मिलती है और 6,500 rpm पर 37.5 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: triumphmotorcycles.in

ट्रायम्फ की बाइक में इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगा है.

Image Source: triumphmotorcycles.in

इस मोटरसाइकिल में इंटीग्रेटेड फुल फीचर एलसीडी डिस्प्ले के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है.

Image Source: triumphmotorcycles.in

ट्रायम्फ स्पीड 400 एक लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

Image Source: triumphmotorcycles.in

ट्रायम्फ की इस बाइक में एक बार में 13 लीटर फ्यूल भरवाया जा सकता है.

Image Source: triumphmotorcycles.in

एक बार टंकी फुल कराने पर इस मोटरसाइकिल से करीब 390 किलोमीटर तक के सफर पर जाया जा सकता है.

Image Source: triumphmotorcycles.in

ट्रायम्फ स्पीड 400 की एक्स-शोरूम प्राइस 2.40 लाख रुपये से शुरू है. कलर वेरिएंट के बदलने पर इस बाइक की कीमत भी बदल जाती है.

Image Source: triumphmotorcycles.in