क्या आपको भी चाहिए उड़ने वाली कार? इतनी है कीमत ट्रैफिक जाम की दिक्कतों के चलते अक्सर लोग घर या ऑफिस पहुंचने में लेट हो जाते हैं ऐसे में आपके मन में सवाल आता होगा कि काश उड़कर मैं अपने ऑफिस या घर पहुंच जाऊं सुनने में तो फ्लाइंग कार एक साइंस फिक्शन फिल्म की कहानी जैसी लग रही है, लेकिन यह सच है तुर्की बेस्ड कंपनी AirCar ने साल के अंत तक मिलने वाली फ्लाइंग कार की प्री सेल शुरू कर दी है फिलहाल फ्लाइंग कार की टेस्टिंग तुर्की के इंफोर्मेटिक्स वैली टेक्नोलॉजी पार्क में की जा रही है जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइंग कार की कीमत 2 लाख से 2.5 लाख डॉलर (1.67 करोड़ रुपये) है AirCar के फाउंडर का कहना है कि अबतक 300 से ज्यादा टेस्टिंग फ्लाइट्स हो चुकी हैं एयरकार पूरी तरह से ऑटोनॉमस व्हीकल है जिसमें दो लोगों के बैठने की व्यवस्था है शुरुआत में इसे एयरपोर्ट से शहर तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तौर पर पेश करने की योजना है