इतना सस्ता! केवल 5 रुपये में पूरे दिन चलेगा ये स्कूटर

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: freepik.com

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है. इस डिमांड के पीछे की वजह है इन स्कूटरों पर होने वाला कम खर्च.

Image Source: tvsmotor.com

इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेट्रोल से चलने वाले स्कूटरों की तुलना में ज्यादा किफायती होते हैं.

Image Source: tvsmotor.com

TVS iQube का दावा है कि उनके इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक दिन खर्च केवल पांच रुपये है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के खर्च को अपनी वेबसाइट पर समझाया है.

Image Source: tvsmotor.com

1 लीटर पेट्रोल पर गाड़ी चलाने का खर्च करीब 100 रुपये रहता है, क्योंकि भारत में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के करीब है.

Image Source: tvsmotor.com

TVS का दावा है कि iQube को सिंगल चार्जिंग में 145 किलोमीटर की रेंज देता है और इसे एक बार चार्ज करने का खर्च 19 रुपये है.

Image Source: tvsmotor.com

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर औसतन 30 किमी सफर करते हैं, तब इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक हफ्ते में दो बार चार्ज करना होगा.

Image Source: tvsmotor.com

इस तरह देखा जाए तो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का औसतन एक महीने की चार्जिंग का खर्चा 150 रुपये होता है.

वहीं अगर आप हर दिन 30 Km सफर करते हैं, तो एक आपके एक दिन का खर्चा 5 रुपये के करीब हो सकता है.

Image Source: tvsmotor.com

वहीं अगर आप हर दिन 30 Km सफर करते हैं, तो एक आपके एक दिन का खर्चा 5 रुपये के करीब हो सकता है.

Image Source: tvsmotor.com