TVS Jupiter 110 की 7 खास बातें

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: tvsmotor.com
Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस का नया स्कूटर जुपिटर 110 मार्केट में आ गया है. कंपनी कई फीचर्स के साथ अपने इस स्कूटर को लेकर आई है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस जुपिटर 110 में नए एलईडी लाइट बार को लगाया गया है. इसके साथ ही लाइट बार में ही इंडिकेटर को शामिल किया गया है.

Image Source: tvsmotor.com

जुपिटर 110 में नए 113.3 cc एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे 7.91 bhp की पावर मिलती है और 9.2 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस के स्कूटर में अंडरसीट स्टोरेज काफी ज्यादा दिया गया है, जिसमें आसानी से दो हेलमेट रखे जा सकते हैं.

Image Source: tvsmotor.com

जुपिटर 110 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है.

Image Source: tvsmotor.com

इस स्कूटर की स्पीड को 82 kmph की स्पीड तक पहुंचाया जा सकता है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस का ये स्कूटर छह कलर वेरिएंट्स के साथ आया है. इसमें Dawn ब्लू मैटे, Galactic कॉपर मैटे, Titanium ग्रे मैटे, स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस, लूनर व्हाइट ग्लॉस और Meteor रेड ग्लॉस कलर शामिल है.

Image Source: tvsmotor.com

जुपिटर 110 में इमरजेंसी स्टॉप सिंग्नल, ऑटोमेटिक टर्न इंडिकेटर्स, वॉयस कमांड फंक्शनेलिटी, हजार्ड लैम्प्स और फॉलो-मी हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस जुपिटर की एक्स-शोरूम प्राइस 73,700 रुपये से शुरू होकर 87,750 रुपये के बीच है.