5 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगा TVS Jupiter?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस जुपिटर बाजार में बिकने वाले मोस्ट सेलिंग टू-व्हीलर की लिस्ट में शामिल है. इस स्कूटर की मार्केट में खूब डिमांड है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस जुपिटर बेहतर माइलेज देने के लिए जाना जाता है. ये स्कूटर 48 kmpl का माइलेज देता है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस के इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.1 लीटर है. इस टू-व्हीलर में पांच लीटर पेट्रोल डलवाने पर इसे करीब 240 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

Image Source: tvsmotor.com

भारतीय बाजार में टीवीएस का ये स्कूटर छह कलर ऑप्शन के साथ मिलता है. इस स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस जुपिटर के चार वेरिएंट मार्केट में है- SmartXonnect Disc, SmartXonnect Drum, ड्रम अलॉय और ड्रम.

Image Source: tvsmotor.com

जुपिटर में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, CVT इंजन लगा है. इस इंजन से 6,500 rpm पर 8.02 PS की पावर मिलती है.

Image Source: tvsmotor.com

इस स्कूटर में 33 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है, जिससे इसमें दो हेलमेट रखने का स्पेस मिलता है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस के स्कूटर में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा है. ये टू-व्हीलर 82 kmph की टॉप-स्पीड देता है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस के इस पॉपुलर स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 74,691 रुपये से शुरू होकर 87,791 रुपये तक जाती है.

Image Source: tvsmotor.com