एक लीटर पेट्रोल में कितना चलेगा TVS Jupiter? टीवीएस जुपिटर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में से एक है. देशभर में ये टू-व्हीलर काफी पॉपुलर है. टीवीएस के इस स्कूटर में 113.3 cc सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. इंजन के साथ में CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी लगा है. जुपिटर में लगे इस इंजन से 6,500 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 9.8 Nm का टॉर्क मिलता है. टीवीएस जुपिटर एक लीटर पेट्रोल में 57.27 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करता है. टीवीएस के इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.1 लीटर की है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर ये टू-व्हीलर करीब 290 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. ये स्कूटर चार वेरिएंट SmartXonnect Disc, SmartXonnect Drum, ड्रम अलॉय और ड्रम में मार्केट में शामिल है. टीवीएस का ये मोस्ट पॉपुलर टू-व्हीलर छह कलर वेरिएंट्स के साथ बाजार में मौजूद है. जुपिटर में दो हेलमेट रखने तक का स्पेस मिलता है. इस स्कूटर में वॉयस असिस्ट नेविगेशन फीचर भी दिया गया है. टीवीएस जुपिटर की एक्स-शोरूम प्राइस 74,691 रुपये से शुरू होकर 87,791 रुपये तक जाती है.