एक बार टैंक फुल करने पर कितना चलेगा TVS Jupitor? टीवीएस जुपिटर स्कूटर बाजार में बिकने वाले मोस्ट सेलिंग स्कूटर्स में से एक है. टीवीएस जुपिटर के फ्यूल टैेंक की बात करें तो इसकी कैपेसिटी 5.1 लीटर की है. आप एक बार फुल टैंक भरने पर लगभग 240-250 किमी तक की यात्रा कर सकते हैं. टीवीएस का यह स्कूटर इंडियन मार्केट में बेहतर माइलेज देने के लिए जाना जाता है. इस स्कूटर के माइलेज की बात की जाए तो यह 48 kmpl का माइलेज देता है. भारतीय बाजार में टीवीएस का ये स्कूटर छह कलर ऑप्शन के साथ मिलता है. टीवीएस जुपिटर स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, CVT इंजन मिलता है, जिससे 6,500 rpm पर 8.02 PS की पावर मिलती है. इस स्कूटर में 33 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है, जिससे इसमें दो हेलमेट रखने का स्पेस मिलता है.