1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी TVS Raider?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: tvsmotor.com

देश में टीवीएस की बाइक्स काफी पॉपुलर हैं. टीवीएस रेडर 125 को भी लोग काफी पसंद करते हैं.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस की इस बाइक में एयर-ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर, SI इंजन लगा है. इस इंजन से 7,500 rpm पर 8.37 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 11.75 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: tvsmotor.com

iGO असिस्ट के साथ ये बाइक 6,000 rpm पर 11.75 Nm का टॉर्क देती है. इस बाइक के इंजन के साथ में 5-स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है.

Image Source: tvsmotor.com

ये बाइक 1326 mm के व्हीलबेस के साथ आती है. इसमें 180 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है.

Image Source: tvsmotor.com

इस बाइक के फ्रंट ब्रेक में 240 mm के डिस्क और 130 mm के ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिलता है. वहीं रियर में 130 mm के ड्रम ब्रेक दिए हैं.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस की ये बाइक छह वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल हैं. इसके सभी वेरिएंट्स में अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस रेडर 125 एक लीटर पेट्रोल में 56.7 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस की इस मोटरसाइकिल में 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर करीब 560 किलोमीटर तक की दूरी तक जाया जा सकता है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस रेडर 125 की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 85 हजार रुपये से शुरू होकर 1.04 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: tvsmotor.com