हाईवे पर ड्राइविंग करते वक्त कार का टायर प्रेशर कितना होना चाहिए?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: freepik.com

हाईवे पर गाड़ी चलाना आसान नहीं होता. ऐसे रास्तों पर ड्राइविंग करते वक्त ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है.

Image Source: freepik.com

हाईवे पर कार ले जाते वक्त टायरों की जांच करना जरूरी है. गाड़ी में बेहतर टायर का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

Image Source: freepik.com

गाड़ी में खराब टायर लगाने की स्थिति में किसी बड़ी दुर्घटना के होने का खतरा बना रहता है.

Image Source: freepik.com

कार में इस्तेमाल होने वाले बेहतर टायर की पहचान तीन तरह से की जा सकती है.

Image Source: freepik.com

पहला गाड़ी के टायर की सतह को चेक करना चाहिए, वो कहीं से भी कटी-फटी या बेकार न हो.

Image Source: freepik.com

इसके साथ ही टायर में बनी हुई सेफ्टी लाइंस को भी चेक करनी चाहिए, ये सेफ्टी लाइंस एक बराबर दूरी पर नहीं होनी चाहिए.

Image Source: freepik.com

तीसरी और सबसे जरूरी बात गाड़ी चलाने से पहले टायर प्रेशर की जांच कर लेना जरूरी है.

Image Source: freepik.com

हाईवे पर गाड़ी चलाते वक्त टायर प्रेशर 32 PSI से 35 PSI के बीच होना चाहिए. टायर प्रेशर के 32 PSI से कम होने पर फ्यूल की खपत ज्यादा होती है. वहीं टायर प्रेशर के 35 PSI से ज्यादा होने पर गाड़ी में आप कंफर्ट के साथ नहीं बैठ सकते.

Image Source: freepik.com

इसके साथ ही गाड़ी के टायर में जरूरत से ज्यादा हवा भरी होने पर टायर के फटने का खतरा भी रहता है.

Image Source: freepik.com