क्या अब कुत्ते-बिल्ली भी करेंगे गाड़ी से सफर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: freepik.com

Uber अपने कस्टमर्स के लिए एक नई सर्विस लेकर आई है. इस सर्विस का नाम है- Uber Pet.

Image Source: freepik.com

इस नई सर्विस के साथ आपके पालतू जानवर भी आपके साथ आसानी से सफर कर सकते हैं.

Image Source: freepik.com

Uber ने ये सर्विस केवल छोटे और पालतू जानवरों के लिए ही शुरू की है. इसमें कुत्ते-बिल्ली जैसे पेट्स शामिल किए जा सकते हैं.

Image Source: freepik.com

ये खबर उन लोगों के लिए खुशी देने वाली हो सकती है, जो अपने पालतू जानवर के बिना कहीं जाना पसंद नहीं करते.

Image Source: freepik.com

Uber ने इस सर्विस की शुरुआत बेंगलुरु से की है. आप इस सर्विस के लिए प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं.

Image Source: freepik.com

Uber Pet राइड्स के लिए प्री-बुकिंग एक घंटे पहले की जा सकती है. इसके साथ ही आप 90 दिन पहले भी अपनी राइड बुक कर सकते हैं.

Image Source: freepik.com

अपने Pet के साथ ट्रेवल करने के लिए आपको बुकिंग करते वक्त एप में नीचे दिया गया ऑप्शन Uber Pet सेलेक्ट करना होगा.

Image Source: freepik.com

इसके बाद अपनी बुकिंग को कंफर्म करने के बाद आप अपने साथ जर्नी पर अपने कुत्ते-बिल्ली को भी ले जा सकते हैं.

Image Source: freepik.com

बेंगलुरु के बाद Uber Pet को बाकी शहरों में भी लॉन्च किया जा सकता है.

Image Source: freepik.com