UP में इन गाड़ियों को खरीदने पर नहीं लगता कोई टैक्स
Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: nexaexperience.com
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गाड़ियों की खरीद पर लोगों को काफी रियायत दी हुई है. यूपी में कुछ विशेष कारों की खरीद पर कोई रोड टैक्स नहीं देना होता है.
Image Source: nexaexperience.com
योगी सरकार ने पहले इलेक्ट्रिक कारों पर लगने वाले रोड टैक्स को हटा दिया था, जिससे ऑटोमेकर्स को भी फायदा हुआ.
इससे अब उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड व्हीकल्स खरीदने पर कोई भी रोड टैक्स जमा नहीं करना होगा.
Image Source: nexaexperience.com
योगी सरकार के इस फैसले से इन गाड़ियों को खरीदने पर राज्य के लोगों की डेढ़ से दो लाख रुपये की बचत हो रही है.
Image Source: hondacarindia.com
यूपी सरकार के इस फैसले का फायदा हाईब्रिड कार बनाने वाली कंपनियों को भी मिल रहा है.
Image Source: nexaexperience.com
प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और हाईब्रिड कारों की डिमांड बढ़ाने के लिए ये फैसला लिया गया है, क्योंकि हाईब्रिड गाड़ियों से प्रदूषण कम होता है.
Image Source: hondacarindia.com
उत्तर प्रदेश में 10 लाख रुपये से कम कीमत वाले फोर-व्हीलर्स पर 8 फीसदी और 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा कीमत वाली गाड़ियों पर 10 फीसदी रोड टैक्स लगाया जाता है.
Image Source: nexaexperience.com
भारत में हाईब्रिड कारों में मारुति इनविक्टो, ग्रैंड विटारा और होंडा सिटी जैसी गाड़ियों के बेहतर ऑप्शन हैं.