क्या है Vinod Kambli का होंडा कार विवाद?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

विनोद कांबली एक टाइम पर करोड़ों रुपये कमाते थे और आज फाइनेंशियल क्राइसिस में हैं

कांबली लंबे समय से पैसों की मार झेल रहे हैं. बीते साल वो ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार भी हो गए थे

पीटीआई के मुताबिक, विनोद कांबली के साथ काफी कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से वो चर्चा में रहे

कांबली ने होंडा सिटी सेडान कार से एमजी हेक्टर एसयूवी को टक्कर मारी थी, जोकि उनकी सोसाइटी में पार्क थी

होंडा सिटी सेडान की ऑन-रोड की शुरुआती कीमत 12.08 लाख रुपये है, जोकि 16.35 लाख रुपये तक जाती है

होंडा सिटी 1498सीसी के साथ आती है, जिसमें 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं. यह 16 वेरिएंट्स में मौजूद है

एमजी हेक्टर की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये है. इसकी कीमत 22.70 लाख तक जाती है

मार्केट में एमजी हेक्टर के 24 वेरिएंट उपलब्ध हैं, जो 1451सीसी से 1956सीसी इंजन ऑप्शन के साथ आती है