Wifi से चलेगी ये धांसू लग्जरी इलेक्ट्रिक कार!

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: volvocars.com

इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड समय के साथ बढ़ती जा रही है. लेकिन क्या आपने वाई-फाई से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार देखी है.

इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड देश ही नहीं, विदेशों में भी लगातार बढ़ रही है.

इलेक्ट्रिक कारों में एक के बाद एक नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी हो रही है, जो Wifi से चार्ज होती हो.

Volvo एक ऐसी ही इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग कर रही है, जिसे Wifi से ही चार्ज किया जा सकता है.

आपने अभी तक कारों में मोबाइल फोन को वायरलैस चार्जिंग के जरिए चार्ज करने का फीचर देखा होगा. लेकिन अब कार की चार्जिंग के लिए भी ये फीचर आ सकता है.

Volvo Cars के मुताबिक, चार्जिंग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर गाड़ी खड़ी करके रिसीवर यूनिट के जरिए कार को चार्ज किया जा सकता है.

इलेक्ट्रिक कार की वाई-फाई के जरिए चार्जिंग में 360-डिग्री कैमरा काफी मददगार है.

Volvo XC60 में इस फीचर को दिया जा सकता है. ये कार अगले साल 2025 में लॉन्च की जा सकती है.