Volvo की कारें सुरक्षा की गारंटी मानी जाती हैं. इन कारों में बेस्ट सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं.
Image Source: volvocars.com
भारतीय बाजार में वोल्वो के कई मॉडल शामिल हैं. इस ब्रांड की सभी गाड़ियों की कीमत 50 लाख रुपये से भी ज्यादा है. वहीं एक मॉडल की कीमत एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
Image Source: volvocars.com
इस ब्रांड की सबसे महंगी कार Volvo XC90 है. इस गाड़ी की मुंबई में ऑन-रोड प्राइस 1.21 करोड़ रुपये है.
Image Source: volvocars.com
वोल्वो की इस कार में सात लोगों के बैठने की कैपेसिटी है. इस कार में लगी सभी सीटों को बैठने के मुताबिक एडजस्ट किया जा सकता है.
Image Source: volvocars.com
वोल्वो XC90 में 680 लीटर का बूट-स्पेस दिया गया है. पीछे की दो सीटों को फोल्ड करने पर इस गाड़ी की स्पेस बढ़कर 1,874 लीटर हो जाता है.
Image Source: volvocars.com
इस कार में फुली LED लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है. कार में 12.3-इंच की ड्राइवर डिस्प्ले लगी है. साथ ही हेड-अप डिस्प्ले का फीचर भी शामिल है.
Image Source: volvocars.com
वोल्वो XC90 में रिमोट कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील के साथ ही पार्क असिस्ट का फीचर भी है. गाड़ी में सनरूफ भी दिया गया है.
Image Source: volvocars.com
वोल्वो की कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग्स के साथ 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी शामिल है.
Image Source: volvocars.com
वोल्वो की इस गाड़ी में एयर प्यूरीफायर के साथ 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी है. इस कार में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है.