बाइक रोकने के लिए पहले क्लच दबाना सही है या ब्रेक?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत में लोगों में मोटरसाइकिल को लेकर एक अलग क्रेज देखने को मिलता है

बाइक सभी चला लेते हैं, लेकिन लोगों को क्लच, ब्रेक या गियर का सही इस्तेमाल नहीं पता होता

जानकारी न होने के चलते कई बार लोग अक्सर गलती कर देते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं

अगर बाइक के सामने कोई आ जाए तो इस स्थिति में क्लच और ब्रेक दोनों दबाना सही होता है

ये बाइक के मैकेनिकल पार्ट्स को बिना डैमेज किए ब्रेक लगाने का सबसे प्रभावी तरीका है

सड़क पर बाइक दौड़ाते वक्त अगर रफ्तार कम करनी हो तो आप ब्रेक दबाकर स्लो कर सकते हैं

अगर आप बाइक को नॉर्मल स्पीड से चला रहे हैं तो पहले क्लच दबाएं और फिर ब्रेक लगाएं

कम स्पीड पर सफर करते वक्त पहले क्लच दबाएं और फिर ब्रेक दबाएं

बाइक की स्पीड मौजूदा गियर के सबसे कम लेवल पर पहुंचे तो आपको क्लच दबाना होगा