गाड़ी पर कब लगाते हैं लाल रंग की नंबर प्लेट?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: x.com/SomChaterji

आपने गाड़ी पर अक्सर ही सफेद रंग की नंबर प्लेट लगी देखी होगी, जिस पर काले रंग से गाड़ी का नंबर लिखा होता है.

Image Source: hyundai.com

सफेद रंग की नंबर प्लेट प्राइवेट व्हीकल्स को दी जाती है. जिनके पास अपनी खुद की गाड़ी होती है, उन गाड़ियों को इस रंग की नंबर प्लेट दी जाती है.

Image Source: citroen.in

इसके साथ ही आपने गाड़ियों पर हरे रंग की नंबर प्लेट को भी लगे देखा होगा. इस कलर की नंबर प्लेट इलेक्ट्रिक वाहनों को दी जाती है.

Image Source: mgmotor.co.in

इसी तरह वाहनों के लिए भी अलग तरह की नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे ट्रांसपोर्ट व्हीकल के लिए पीले रंग की नंबर प्लेट और रेंटल व्हीकल के लिए काले रंग की.

Image Source: Instagram

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाड़ियों पर लाल रंग की नंबर प्लेट क्यों लगाई जाती है. चलिए जानते हैं.

Image Source: x.com/SomChaterji

लाल रंग की नंबर प्लेट उन वाहनों को दी जाती है, जिन्हें RTO द्वारा परमानेंट नंबर प्लेट मिलने में समय होता है.

Image Source: x.com/SomChaterji

लाल रंग की नंबर प्लेट केवल एक महीने के लिए वैलिड है. इसके बाद कार के मालिक को अपनी गाड़ी पर सफेद रंग की नंबर प्लेट ही लगवानी होती है.

Image Source: x.com/SomChaterji

लाल रंग की नंबर प्लेट के लिए अलग-अलग राज्य में अलग-अलग नियम देखने को मिल सकते हैं.

Image Source: freepik.com

कुछ राज्यों में लाल रंग की नंबर प्लेट के साथ गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है.

Image Source: mgmotor.co.in