कार खरीदने के बाद गाड़ी की सर्विस का होना बेहद जरूरी है

रेगुलर टाइम से सर्विस न कराना खतरनाक हो सकता है

अगर गाड़ी के ऑयल को न बदला जाए, तो इंजन में खराबी आ सकती है

ऑयल डीग्रेडेशन से इंजन के ब्लॉक होने का भी खतरा बना रहता है

कार में लगे एयर फिल्टर, ऑयल फिल्टर और केबिन फिल्टर को भी समय-समय पर बदलना चाहिए

इन फिल्टर के न बदलने से ड्राइवर की हेल्थ तक खराब हो सकती है

कार के brake fluid को न बदलने से ब्रेक फेल हो सकते हैं

गाड़ी के खराब पार्ट्स को बदलना भी बहुत जरूरी है

खराब पार्ट्स के न बदले जाने से बाकी और भी पार्ट भी खराब हो सकते हैं

कार के टायर के खराब होने पर उसे जरूर बदल लेना चाहिए