CNG भरवाते वक्त क्यों निकलना पड़ता है कार से बाहर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

अगर आपके पास भी गाड़ी है तो सीएनजी भरवाते वक्त आप कार से जरूर बाहर निकलते होंगे

ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि ऐसा क्यों करना पड़ता है

दरअसल, ऐसा करने के पीछे बड़ी वजह ड्राइवर और पैसेंजर्स की सुरक्षा का ख्याल रखना है

पहली बड़ी वजह यही है कि हाई प्रेशर गैस होने के चलते गैस लीक होने की संभावना रहती है

दूसरा कार के अंदर फ्रिक्शन होने की वजह से स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी पैदा हो सकती है

तीसरा अगर गैस लीक हो जाए और संपर्क में चिंगारी आ जाए तो आग या विस्फोट का खतरा रहता है

अगर सीएनजी भरवाते वक्त कोई दुर्घटना हो जाती है तो कार में फंसे लोगों को जल्द निकालना मुश्किल हो जाता है

कई देशों में सीएनजी भरवाते समय कार से बाहर निकलने के लिए नियम बनाए गए हैं

इतना ही नहीं पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशन पर कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है