धनतेरस-दीवाली पर क्यों खरीदते हैं कार या बाइक?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: ABP Live AI

दीवाली खुशियों का त्योहार है. इस मौके पर लोग कुछ नया खरीदकर अपनी खुशियों को दोगुना करते हैं.

Image Source: ABP Live AI

दीवाली से पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने घर के लिए कुछ नया लेकर आते हैं.

Image Source: ABP Live AI

कई लोग इस दिन अपने घर सोने या चांदी से बनी चीज लेकर आते हैं. वहीं कुछ लोग इस त्योहार पर कार या बाइक भी खरीदना पसंद करते हैं.

Image Source: freepik.com

धनतेरस पर कोई वाहन खरीदकर लाना भी काफी शुभ माना जाता है. वहीं ऑटोमेकर्स लोगों के लिए बेस्ट डील भी लेकर आते हैं.

Image Source: ABP Live AI

कई कार या बाइक निर्माता कंपनियों ने लोगों के लिए बंपर डिस्काउंट ऑफर भी निकाले हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा वाहनों की सेल हो सके.

Image Source: ABP Live AI

लोगों का विश्वास है कि इस दिन गाड़ी खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इस दिन गाड़ी की डिलीवरी लेने के लिए लोग कई महीनों पहले से ही बुकिंग कर देते हैं.

Image Source: ABP Live AI

वहीं जो लोग पहले किसी वजह से गाड़ी नहीं खरीद पाते, वो इस त्योहार वाले दिन नई गाड़ी की बुकिंग लेते हैं. इस दिन गाड़ियों के शोरूम भी रोशनी से जगमग रहते हैं.

Image Source: ABP Live AI

साल 2024 में धनतेरस 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस दिन बाजारों में काफी भीड़ भी नजर आती है.

Image Source: ABP Live AI

लोग कार या बाइक खरीदते वक्त मुहूर्त भी देखते हैं. धनतेरस और दीवाली का पूरा दिन ही शुभ होता है.

Image Source: ABP Live AI