Image Source: ABP Live AI

सबसे ज्यादा किस रंग की कार खरीदते हैं लोग?

Image Source: freepik.com

लोग कार खरीदते वक्त कार के फीचर्स के साथ ही उसके रंग को लेकर भी काफी कंफ्यूज रहते हैं.

Image Source: ABP Live AI

मार्केट में कई कलर वेरिएंट के साथ कारें आ रही हैं. वहीं आज के समय में आप किसी भी रंग की गाड़ी खरीद सकते हैं.

Image Source: freepik.com

आपने सड़क पर सबसे ज्यादा सफेद रंग की कारों को चलते देखा होगा.

Image Source: freepik.com

देश ही नहीं विदेश में भी लोग सबसे ज्यादा सफेद रंग की कार खरीदना ही पसंद करते हैं.

Image Source: freepik.com

सबसे ज्यादा सफेद रंग की कार खरीदने के पीछे की वजह ये हो सकती है कि इस रंग की कारें सस्ती होती हैं. बाकी और रंगों की तुलना में कार पर सफेद पेंट करने का खर्च कम आता है.

Image Source: freepik.com

सफेद रंग की कार होने का फायदा ये भी है कि गाड़ी पर कोई भी डेंट या स्क्रैच पड़ने पर ये रंग उसे ढकने में सफल साबित होता है.

Image Source: freepik.com

विज्ञान की दृष्टि से भी सफेद रंग की कार खरीदना ही बेस्ट होता है.

Image Source: freepik.com

भारत के ज्यादातार इलाकों में मई-जून में भीषण गर्मी पड़ती है. वहीं गहरे रंग की कार पर ज्यादा धूप होने पर गाड़ी अंदर से ज्यादा गर्म हो जाती है.

Image Source: freepik.com

वहीं हल्के रंग की कारों का इंटीरियर ज्यादा गर्म नहीं होता है और सफेद सबसे ज्यादा हल्का रंग है. इसलिए सफेद रंग की कार ज्यादा गर्मी नहीं देती हैं.