शैंपू से कैसे साफ होगा गाड़ी पर जमा Fog?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: freepik.com

सर्दियों के मौसम में गाड़ी चलाना काफी मुश्किल होता है. इस मौसम में कार के शीशों पर कोहरा जम जाता है.

Image Source: freepik.com

गाड़ी के शीशों पर कोहरे के जमने की वजह से रास्ता देख पाना मुश्किल होता है. इस वजह से कई बड़े हादसे होने की आशंका रहती है.

Image Source: freepik.com

वहीं इस मौसम में कार के शीशे खोलकर गाड़ी चलाना भी मुश्किल है, क्योंकि ऐसा करने से कार में बैठे लोगों को ठंड लग सकती है.

Image Source: freepik.com

गाड़ी चलाते वक्त शीशों पर बार-बार भाप के आ जाने से उसे बार साफ करना भी मुश्किल होता है.

Image Source: freepik.com

गाड़ी के शीशों पर भाप जमा न हो, इसके लिए एक कपड़े पर शैंपू लेकर कार की विंडशील्ड और सभी शाशों को पोंछ दें.

Image Source: freepik.com

शीशों पर शैंपू की लेयर लगने से उस पर भाप जमा नहीं होती है और रास्ता साफ-साफ नजर आने लगता है.

Image Source: freepik.com

सर्दियों के मौसम में हर दिन कार चलाने के लिए शैंपू का इस्तेमाल रोजाना करना पड़ सकता है. याद रहे कि गाड़ी में अंदर की तरफ से विंडशील्ड पर शैंपू लगाया जाएगा.

Image Source: freepik.com

अगर शैंपू लगाने के बाद भी रास्ता साफ नजर न आए तो गाड़ी में लगे हीटर को एक मिनट से भी कम समय के लिए चलाएं. इससे भाप हट जाएगी.

Image Source: freepik.com

गाड़ी के तापमान को बढ़ाने के लिए ये याद रहे कि हीटर ज्यादा समय के लिए न चला रह जाए. इन बातों के बावजूद ठंड के मौसम में गाड़ी चलाते वक्त ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है.

Image Source: freepik.com