कैसी दिखती है लकड़ी की 'बुलेट'? टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर युवा कुछ अलग करने की कोशिश में रहते हैं यूपी के बिजनौर में एक युवक ने लकड़ी की बुलेट बनाकर अनोखा कारनामा किया है बुलेट इतनी खूबसूरत है कि लोग इसके साथ सेल्फी लेने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं बुलेट बनाने वाले युवक का नाम जुनैद है, जिसकी कारीगरी की हर कोई तारीफ कर रहा है जुनैद ने इस मॉडिफाइड बुलेट को लगभग तीन महीने में तैयार किया है बिजनौर के जुनैद की ये बुलेट सुरक्षा के लिहाज से भी काफी टिकाऊ है जुनैद के मुताबिक, इस बुलेट को बनाने में 80 से 90 हजार रुपये की लागत आई बिजनौर के रहने वाले जुनैद पेशे से एक कारपेंटर हैं, जिनकी कारीगरी लाजवाब है जुनैद का कहना है कि अब उन्हें लकड़ी की बाइक के ऑर्डर मिलने लगे हैं