बिजली की रफ्तार से दौड़ती हैं ये 5 बाइक



अधिकतर लोगों को लगता है कि कावासाकी निंजा H2R दुनिया की सबसे तेज रफ्तार बाइक है



आपको जानकर हैरानी होगी कि कावासाकी निंजा H2R अब दुनिया की सबसे तेज रफ्तार बाइक नहीं है



हम आपको तेज रफ्तार बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 300 किमी से भी ज्यादा की रफ्तार पकड़ सकती हैं



पहली बाइक डेमन हाइपरस्पोर्ट प्रीमियर​ है जिसकी टॉप स्पीड 321 किलोमीटर प्रतिघंटा है



दूसरी बाइक डुकाटी 1199 पनिगाले है जिसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रतिघंटा है



तीसरी बाइक ​लाइटनिंग LS 218 है जोकि दुनिया की सबसे तेज रफ्तार बाइक्स में शामिल है



चौथी बाइक ​कावासाकी निंजा H2R है जो कि 400 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक जा सकती है



सबसे तेज रफ्तार बाइक MTT 420RR है जोकि 439 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक जा सकती है



रफ्तार के मामले में ये पांच बाइक्स सड़क पर चलते प्लेन की तरह हैं