इस हाईवे पर चलते-चलते 14 देश हो जाएंगे पार

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

आपने कई बड़े हाईवे के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे बड़े हाईवे के बारे में जानते हैं

दुनिया के सबसे बड़े हाईवे का नाम पैन अमेरिकन हाईवे है, जिसकी लंबाई 30 हजार किलोमीटर है

एक दिलचस्प बात तो यह है कि इस हाईवे पर न तो कोई कट है और न ही कोई टर्न है

30 हजार किलोमीटर में फैले इस पैन अमेरिकन हाईवे को 14 देशों ने मिलकर बनवाया है

अगर आप हाईवे का सफर पूरा करने की ठान लें तो इसमें महीनों का समय लग जाता है

पैन अमेरिकन हाईवे अमेरिका से शुरू होता है और दक्षिण अमेरिका के अर्जेंटीना तक जाता है

लंबाई के कारण पैन अमेरिकन हाईवे का नाम गिनीड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है

हाईवे को बनाने में US, पेरू, पनामा, कोलोंबिया, मैक्सिको, होंडुरस का योगदान है.

निकारागुआ, गुआटमाला, अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, चिली, कनाडा, बोलिविया देशों के नाम भी शामिल हैं