ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश



दुनिया में एक के बाद एक कई नई गाड़ियां लॉन्च होती रहती हैं



लोग दुनिया की मोस्ट एक्सपेंसिव कार के बारे में जानना चाहते हैं



दुनिया की सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस ला रोज़ नॉयर ड्रॉपटेल है



भारतीय करेंसी में इस कार की कीमत तब 211 करोड़ रुपये है



इस शानदार कार को अगस्त, 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था



रोल्स-रॉयस की इस कार में केवल दो लोगों के बैठने की कैपेसिटी है



इस रॉयल कार में ट्विन-टर्बो 6.75-लीटर, V-12 इंजन लगा है



इस कार की बॉडी को कार्बन, स्टील और एल्युमीनियम से बनाया गया है



कार के बॉडी पेंट को करीब 150 टेस्ट करने के बाद फाइनल किया गया है