सबसे हाई स्पीड वाली बाइक कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

युवाओं को ज्यादातर स्पोर्टी और शानदार डिजाइन वाली बाइक्स पसंद आती है

दुनिया में सबसे तेज स्पीड के मामले में पहला स्थान डॉज टॉमहॉक को मिलता है

यह बाइक इतनी तेज है कि इसे 676 किलोमीटर की स्पीड तक दौड़ाया जा सकता है

इस हाई स्पीड बाइक में 8.3 लीटर वाले V10 डॉज वाइपर SRT10 इंज का यूज किया गया है

डॉज टॉमहॉक 2.5 सेकेंड में 0-60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है

इसके अलावा दुनिया की सबसे तेज मोटरसाइकिल की लिस्ट में कावासाकी निंजा ZX-14R का नाम भी आता है

कावासाकी निंजा ZX-14R सुपरस्पोर्ट बाइक की टॉप स्पीड 401 किलोमीटर प्रति घंटा है

कावासाकी की इस बाइक में 1441सीसी का इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है

बाइक में आपको 2 पावर मोड, एक बैक-टॉर्क और एल्युमिनियम फ्रेम मिलता है